Most Dangerous Water Slide in the World
Most Dangerous Water Slide – दोस्तों गर्मियों के मौसम में वॉटर स्लाइड पर राइड करने का अपना एक अलग ही मजा होता है, लेकिन हर वाटर स्लाइड मजेदार ही हो ऐसा जरूरी तो नहीं क्योंकि दुनिया में कुछ ऐसी खतरनाक वॉटर स्लाइड्स भी बनाए गई हैं जिन पर से अगर आप राइड करते हो तो आपको वहा पर एक डरावना और खतरनाक अनुभव होगा, दोस्तों आज की इस वीडियो में हम आपको दुनिया की 10 ऐसे ही अनोखे और खतरनाक वाटर स्लाइड के बारे में बताने वाले हैं, जहां से राइड करने से पहले आप भी 100 बार सोचोगे
1. AQUALOOP WATER SLIDE, AUSTRALIA
वैसे तो यह वाटर स्लाइड केवल 16 मीटर ऊंची है। मगर इसकी खास बात इसकी ऊंचाई नहीं बल्कि इसका डिजाइन है इस स्लाइड को व्हाइट बॉर्डर बेस्ट द्वारा डिजाइन किया गया है। यह स्लाइड केवल सीधी नहीं है बल्कि इसकी लूप बनाकर डिजाइन किया गया है इस पर स्लाइडर्स 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गुजरते हैं यह कुछ इस तरह डिजाइन की गई है कि कोई भी स्लाइडर स्लाइड करके लूप में एंटर हो के और नीचे पुल में आ जाता है। 7 सेकंड की इस स्लाइड मे स्लाइडर पूरे समय इसी डर में रहता है की क्या वह इससे बाहर आएगा या फिर लूप में ही अटक जाएगा ।
2. AQUALANDIA WATER SLIDE, SPAIN
स्पेन के एक्वालैंडिया वाटर पार्क में बनी वर्टिगो पूरी दुनिया की सबसे ऊंची कैप्सूल स्लाइड है। लगभग 34 मीटर ऊंचाई वाली इस स्लाइड को सन 2013 में बनाया गया था। इसे बनाने में पूरे ढाई महीनों का समय लगा था लगभग 34 मीटर ऊंचाई वाली यह स्लाइड एक नहीं बल्कि दो स्लाइडस है जिनमें एक लाल और एक हरी है। लाल वाली स्लाइड ज्यादा लंबी है स्लाइडस के पास ऊपर एक ट्रैप्डोर बना हुआ है जहां स्लइडर्स को खड़ा किया जाता है। जैसे ही स्लाइड ऑपरेटर ट्रैप्डोर का बटन दबाता है जैसे ही स्लाइडर 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से नीचे की और आता है और इस 34 मीटर स्लाइड को पार करने में केवल 5 सेकंड का समय लगता है। इस पर स्लाइडर आते तो बड़े खुशी से हैं मगर इसकी ऊंचाई देखकर ही लोगो के पसीने छूट जाते हैं कई दफा तो लोग स्लाइडिंग के दौरान डर के मारे रो भी देते हैं।
3. Aquaduck Water slide,
दोस्तों इस वाटर पार्क की जितनी तारीफ की जाये उतना कम है । आप बस imagine कीजिए की आप water slide कर रहे है वो भी उस जगह जहा चारो तरफ समंदर ही समंदर है । आपको ऐसा लगे वाटर स्लाइड करते समय की मनो आप समंदर की गहराई में जाने की तैयारी कर रहे है वो भी 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तो, इस स्लाइड में आपको 600 meter की दुरी तय कराई जाती है । जिसमे tube के ज़रिये एक जहाज से दूसरे जहाज तक का सफर होता हैं । लोगो का कहना है की जब आप एक जहाज से दूसरे जहाज की तरफ transparent tube में जाते है तो ऐसा लगता है मनो आप समंदर के ऊपर सैर कर रहे है। ये अनुभव बहुत special होता हैं। इस वाटर पार्क की सबसे अच्छी बात ये है की आप यहाँ रात में भी स्लाइड कर सकते है । तो जब भी आपको मौका मिले आप एक बार जरूर Aquaduck Water Park का अनुभव जरूर लेने की कोशिश करे ।
4. Summit Plummet, water slide
दोस्तों अगर आपको पानी के साथ साथ कुछ adventure भी करना है तो ये जगह आपके लिए बिलकुल ठीक है । ये स्लाइड बिलकुल वर्टीकल शेप में है । यहाँ से निचे आते समय आपका स्पीड 70 किलो मीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती हैं। साथ ही आप जब निचे की तरफ आते है तो स्लाइड में एक artificial गुफा भी बनाई गई है, जहा चारो तरफ से पानी आता है और 10 second के लिए उस गुफा में बिलकुल अँधेरा होता है । आप खुद ही सोच लीजिये की किस तरह का डर स्लाइड करते समय आपके मन में होता होगा, और जैसे ही आप end point पर पहुंच जाते है, तो वहां ठन्डे पानी में आप full मस्ती कर सकते हैं। लकिन दोस्तों इस स्लाइड का अनुभव रोमांचक होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा खतरनाक भी हैं।
5. Slip and slide waterslide
केनेडा में प्रकृति द्वारा बनाया गया यह एक नेचुरल वॉटर स्लाइड है। 35 फिट ऊचे इस वॉटर स्लाइड पर स्लाइड करना बहुत ही खतरनाक है। दुनिया के कुछ एडवेंचर्स के शौकीन लोग इस नेचुरल वॉटर स्लाइड पर अपने अजीबोगरीब करतब दिखाने के लिए यहां आते रहते हैं। बता दें कि इस वॉटर स्लाइड पर आपकी थोड़ी सी भी चूक आपकी जान ले कर सकती हैं। इस वॉटर स्लाइड से हर दिन कोई ना कोई जख्मी होता रहता है, कोलंबिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 25 सालों में 20 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन एडवेंचर्स के शौकीन लोग इस नेचुरल वॉटर स्लाइड पर राइड करने से बाज नहीं आते।
यह भी पढ़े।
- पेट्रोल और डीजल कैसे बनता है?
- घूमने फिरने की सबसे खतरनाक जगहें।
- भारत के 5 सबसे अजीब रेस्टोरेंट
- रानी की वाव का इतिहास।
- दुनिया की सबसे खतरनाक सीढ़िया।
6. Scorpion tail – (Dangerous Water Slide)
दोस्तों ये अमरीका के सबसे पॉपुलर वाटर पार्क में से एक हैं। 121 मीटर लम्बे इस वाटर पार्क में आपको बहोत सरे ट्वीस्ट and टर्न्स देखने को मिलते हैं। यहाँ पर जब आप एक बार swim कर लेते हो तो आपका मन बार बार यहाँ आने का करता है । हलाकि इस वाटर park में कई बार ऐसी घटना भी हो चुकी है जिसकी वहज से लोगो को चोटे भी आयी है । लेकिन फिर भी यहाँ लोग भारी संख्या में आते है और बहोत मस्ती करते है, और अगर आपको भी पानी में मस्ती के साथ साथ कुछ नया करना है तो scorpion tail स्लाइड, आपके लिए सुपर कूल डेस्टिनेशन है। बता दें कि यहाँ आप unlimited राइड भी ले सकते हैं।
7. Jumeirah Sceirah – जुमेराह सेइराह
दुबई मैं बने इस वॉटर स्लाइड में आप एक साथ दो अलग अलग tube में लोग स्लाइड कर सकते है । जैसे ही आप टॉप स्लाइड पॉइंट पर जाते है वहां count down दिया जाता है । आपको अपने दोनों पैरो को क्रॉस कर के रखना है । जैसे ही count down ख़तम होता है की स्लाइड का गेट अचानक खुल जाता है । क्या आप यकीं कर सकते है की नीचे आते समय आपके शरीर की speed 15 mile per hour की होती हैं। चंद second में ही आप top से bottom में पहुंच जाते हो । लकिन जो अनुभव आपको इन 15 से 20 second में मिलता है उसे शायद ही आप कभी भूल सकते है । तो दोस्तों अगर आप कभी भी दुबई जाये तो आप इस स्लाइड पर जरूर जाएं।
8. Insano water slide, Brazil
दोस्तों इस वाटर स्लाइड को देखते ही आपको अंदाजा तो, हो ही गया होगा कि इस पर फन कम और खतरा ज्यादा है। यह स्लाइड 1989 में बनाई गई थी जो कि उस समय की दुनिया की सबसे ऊंची वाटर स्लाइड थी यह स्लाइड कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है, क्योंकि यहा अच्छे-अच्छो की इस स्लाइडस को देखकर हालत खस्ता हो जाती हैं। यह वॉटर स्लाइड “पोटो डास डुनास” में मौजूद है। 41 मीटर ऊंची यह स्लाइड लगभग पूरी तरह खड़ी है। इसके टॉप से आप पुरे शहर को देख सकते हैं। बता दें कि इस वाटर स्लाइड के top से निचे आते वक़्त आपकी स्पीड 65 mile प्रति घंटे तक पहुंच जाती हैं। इतनी ऊंचाई के बावजूद भी किसी स्लाइडरस को नीचे आने में केवल 5 सेकंड लगते हैं मगर यह 5 सेकंड किसी इंसान को मौत के बेहद नजदीक होने का एहसास कराने के लिए काफी है।
9. L2 waterslide
ऑस्ट्रिया मैं बनी ये वाटर स्लाइड दुनिया की पहली ऐसी स्लाइड है, जहा एक साथ दो स्लाइडर का इस्तमाल किया गया हैं। लेकिन इस water slide में किसी के लिए भी slide करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यह एक indoor water slide हैं। यहां पर आपको सबसे पहले एक कैप्सूल में बंद किया जाता है उसके बाद जैसे ही ride शुरू होती है वैसे ही tube के अंदर सिर्फ लाल कलर दिखाई देती है , उसके कुछ देर बाद बिलकुल गुप्प अँधेरा और अंत में फिनिशिंग point। बंता दें कि इस slide में टॉप speed 45 mile per hour तक चली जाती हैं। यहाँ जाने के लिए आपको कम से कम 6 हज़ार रुपये खरच करने होंगे।
10. Verruckt water slides
अमेरिका में बनी verruckt दुनिया की सबसे ऊंची water स्लाइड हैं। बता दें कि इस स्लाइड की लम्बाई 51 मीटर है, जिसे बनाने में 3.6 मिलियन डॉलर का खर्चा आया आया था। इस वाटर स्लाइड के भी top से जब कोई निचे की तरफ स्लाइड करता है तो, उसकी स्पीड 65 mile per hour तक पहुंच जाती है। दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक स्लाइड होने के कारण इस ने बहुत जल्द प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। मगर यह पार्क और भी चर्चा में आ गया था जब 2010 में यहां स्लाइड से स्लाइडिंग करते वक्त एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इन्वेस्टिगेशन होने पर पता चला कि उस स्लाइड में एक-दो नहीं बल्कि कई सारी ऐसी खामियां थी। जो दुर्घटना होने की वजह बन सकती थी। इस तरह की खामियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही अगस्त 2016 में इसे बंद कर दिया गया।
दोस्तों आपको हमने इस पोस्ट में, “दुनिया की 10 सबसे खतरनाक वॉटर स्लाइड ” (10 Most Dangerous Water Slide in Hindi) के बारे में बताया है। दोस्तों इनमें से आपको सबसे खतरनाक वॉटर स्लाइड कोनसी लगी है, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको हमारी यह जानकारी और पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें धन्यवाद।
दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल के ऊपर हमारी वीडियो देखना चाहते हे तो यह वीडियो देखे।