भारत के सबसे अजीब रेस्टोरेंट – Top 5 Unusual Restaurants In India

Restaurants – दोस्तों रेस्टोरेंटे एक ऐसी जगह है जहां पर खाना खाते समय कोई भी व्यक्ति अपना 1 से 1:30 घंटे तक का तो समय बिताता ही है, और ऐसे में वह खाने की क्वालिटी के साथ-साथ उस रेस्टोरेंट की बनावट और थीम से भी काफी ज्यादा अट्रैक्ट होता हैं,

इसलिए अपने कस्टमर का ओवरऑल एक्सपेंस बढ़ाने और अपने रेस्टोरेंट को दूसरों से अलग दिखाने के लिए हमारे भारत देश में भी कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब और अनोखे रेस्टोरेंट्स बनाए गए हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा। 

 

1. Nature’s Toilet Cafe Restaurants, Ahmedabad

दोस्तों यदि किसी कैफे के नाम के साथ टॉयलेट शब्द जुड़ा हुआ हो तो इस बात पर थोड़ा आश्चर्य जरूर होता है। लेकिन दोस्तों अमहदाबाद शहर में एक  रेस्टोरेंट है नेचुरल टॉयलेट कैफ़े जो अपनी  “Eat while you sit on the pot” की थीम पर चलता है यानी दोस्तों इस रेस्टोरेंट में खाना खाते समय कुर्सी या सोफ़े पर नहीं बल्कि टॉयलेट सीट पर बैठाया जाता है। 

दोस्तों ये रेस्टोरेंट एकदम टॉयलेट म्यूजियम की तरह दिखाई देता है। इतना अजीब और अनोखा होने के बावजूद भी दोस्तों ये अहमदाबाद का सबसे फेमस रेस्टोरेंट है। जिसे वर्ष 1950 में जयेश पटेल द्वारा बनाया गया था। जिसे ‘बेबी टॉयलेट’ के नाम से जाना जाता है। साथ ही दोस्तों इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को लुभाने के लिए इस होटल के पास में एक टॉयलेट गार्डन भी बनाया गया है।

इस गार्डन में 1950 से लेकर भारत में अब तक अलग-अगल उपयोग किए गए टॉयलेट्स का संग्रहण हैं। आपको बता दें कि यह रेस्टोरेंट खास उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो खाना खाते वक्त कुछ अलग फिलिंग लेना चाहते है।

 

2. Taste of Darkness Restaurants

भारत के सबसे अनोखे रेस्टोरेंट्स में से टेस्ट ऑफ़ डार्कनेस रेस्टोरेंट बहुत खास है। दोस्तों हैदराबाद का ये रेस्टोरेंट खास उन लोगो के लिए बनाया गया है, जिन्हे अंधेरे से सबसे ज्यादा पसंद हैं। बता दें कि इस रेस्टोरेंट में आप अपने मनपसंद खाने का स्वाद ले पाएंगे, लेकिन खाने को आप अपनी आंखों से देख नहीं पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रेस्टोरेंट में रौशनी ना के बराबर हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  इस रेस्टोरेंट के अंदर जाने वाले सभी लोगों को  अंधेरे में खाना खाने के इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं। साथ में अंदर आपको अपने दिमाग से भी काम लेना पड़ता है। ये रेस्टोरेंट बिजली बचाने के लिए लोगो के लिए प्रेरणा भी बन गया है लोगो को इस रेस्टोरेंट्स से लौटने के बाद अपनी आँखों की सही कीमत का अंदाजा लग जाता है। दोस्तों अगर आप कभी हैदराबाद जाए तो इस खास होटल में एक बार जरुर जाए और इस अनोखे एक्सपीरियंस का आनंद उठायें।

 

3. New Lucky Restaurants, Ahmedabad

भारत के प्रमुख अजीबों-गरीब रेस्टोरेंट में से न्यू लकी रेस्टोरेंट सबसे अजीब और अनोखा रेस्टोरेंट्स जोकि अहमदाबाद में स्थित है। आपको बता दें कि न्यू लकी रेस्टोरेंट एक कब्रिस्तान पर बना हुआ है। ज़रा सोचिए कोई आपसे कहे की कब्रिस्तान में बैठके चाय पीते है तो आपको ये सुनकर थोडा अजीब लगेगा। परन्तु न्यू लकी रेस्टोरेंट कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया है और आज भी होटल में चाय के टेबल्स के पास ही कब्र भी मौजूद रहती है।

बता दें कि न्यू लकी रेस्टोरेंट का निर्माण लगभग 50 साल पहले कृष्णन कुटी ने किया था। कृष्णनन कुट्टी की सोच कुछ अलग है उनका मानना है की कब्रे उनके लिए गुड लक चार्म है और इसी सोच के चलते उन्होंने अपना रेस्टोरेंट कब्रिस्तान के ऊपर बनाया है। दोस्तों ये रेस्टोरेंट लगभग 50 साल पुराना है। कमजोर दिल के लोग इस स्थान से दूर ही रहे। वे से कब्रों के बीच चाय पीना बहुत साहसी लोगों का काम हैं।

 

यह भी पढ़े। 

  1. नागमणि का रहस्य। 
  2. अमेज़न जुगल का रहस्य। 
  3. नीमराना की बावड़ी। 
  4. रानी की वाव का इतिहास।
  5.  बुर्ज खलीफा को कैसे बनाया गया था।

 

4. Kaidi Kitchen Chennai

दोस्तों कई बार हम सोचते है की यार जेल में खाना खाने का एक्सपीरियंस कैसा होता होगा, तो दोस्तों ज्यादा सोचिये मत क्योंकि चेन्नई में स्थित कैदी किचन आपको जेल के अंदर खाना खाने का अनुभव कराने में मदद करेगा। आपको इस रेस्टोरेंट से घबराने  की जरूरत नहीं है। चेन्नई में स्थित इस रेस्टोरेंट को पूरी तरह एक जेल के रूप में डिजायन किया गया है।

कैदी किचन रेस्टोरेंट में कर्मचारी जेल के समान कपडे पहनते है। यहाँ के मेनेजर और आर्डर लेने वाले जेलर की पोशाक में रहते और बेटर कैदियों की ड्रेस पहनकर ही खाना सर्व करते है। कैदी किचन रेस्टोरेंट में खाना बहुत ही स्वादिष्ट मिलता है और यहाँ का माहौल भी बिलकुल प्राकृतिक लगता हैं। 

 

5. Silver Metro, Bangalore

दोस्तों आप सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी तो ट्रेन के सफर का लुप्त तो उठाया ही होगा। लेकिन अगर आपको ट्रेन में लंच और डिनर का ल लुफ्त उठाना है तो चले आइए बंगलौर में स्थित सिल्वर मेट्रो रेस्टोरेंट में जो बिलकुल ट्रेन की तरह डिजायन किया गया है। जिसमे ट्रेन में पाई जाने वाली सभी चीजें मौजूद होती है।

बस फर्क सिर्फ इतना है कि ट्रेन में आपको खाना अच्छा नही मिलता पर इस होटल में बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाया जाता है। बिलकुल ट्रेन की तरह डिजाईन किए गए इस रेस्टोरेंट में खाना खाने का अपना अलग ही मजा है। यहाँ आपको कुर्सी और टेबल से लगाकर सभी चीजें मेट्रो ट्रेन के जैसी देखने को मिलेंगी। यहाँ आने के बाद आप अलग ही अनुभव को पा सकेंगे।

 

6. Hijackk Restaurants

भारत के सबसे अनौखे रेस्टोरेंट में से हाईजैक रेस्टोरेंट एक चलता फिरता रेस्टोरेंट है। जिसे एक डबल डेकर बस में बनाया गया है जो भारत के अहमदाबाद सूरत राजकोट और चेन्नई जैसे बड़े शहरो में अपनी सेवा देता है। यह उन लोगों के लिए बहुत खास है जो लोग बाहर के खाने के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव पसंद करते है।

इस डबल डेकर बस में बनें Restaurants की खास बात है इसमें आपको लॉन्ग ड्राइव के साथ लजीज भोजन का भी अनुभव दिया जाता है ये पूरा सफर 40 से 45 मिनट का होता है जिसे करीब 1 घंटे में पूरा किया जाता है। यह रेस्टोरेंट आपको अपने साथियों के साथ वक्त बिताने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है और साथ ही साथ फुल एन्जॉय के लिए भी यह फेमस है।

 

तो यह थे भारत के 5 सबसे अजीबो – गरीब रेस्टोरेंट (Top 5 Unusual Restaurants In India) दोस्तों इनमें से आप को सबसे अजीब Restaurants कौन सा लगा है हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह जानकारी और पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल के ऊपर हमारी वीडियो देखना चाहते हे तो यह वीडियो देखे। 

भारत के अजीबोगरीब रेस्टोरेंट – India’s Most Strange & Unusual Restaurants

Leave a Comment