नागमणि की कहानी – Nagmani Real Story In Hindi

Nagmani ka rahasya

Nagmani Ka Kahani

Nagmani (नागमणि) – के बारे मे हम लोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। क्योंकि कई सारी फिल्मों और धारावाहिकों मैं नागमणि के बारे में बताया जाता है, और साथ ही शास्त्रों और पौराणिक कथाओं में भी नागमणि के बारे में जिक्र किया गया है। कई लोगो का मानना है कि नागमणि इस दुनिया में मौजूद है परन्तु बहुत से लोग मानते है कि नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती। 

 

क्या सच में नागमणि होती है – Nagmani Ki Kahani

दोस्तों नागमणि के बारे में कहा जाता है कि यह जिस किसी इंसान के पास होती है, वह व्यक्ति दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान होता है, और उस पर किसी भी प्रकार के विश का कोई प्रभाव नहीं पडता है, और वह हर एक रोग से मुक्त रहता है। क्योंकि नागमणि में बहुत सी अलौकिक शक्तियां होती है। नागमणि की चमक के आगे हीरा भी फीका पड़ जाता है।

वृहत्ससंहिता ग्रंथ के अनुसार, संसार में मणिधारी नाग मौजूद हैं लेकिन वह बहुत दुर्लभ होते हैं इसलिए इंसान मणि के बारे में यकीन नहीं कर पाते। वैसे तो पौराणिक ग्रंथों में अनेक मणियों का जिक्र है, लेकिन नागमणि अन्य सभी मणियो से सबसे उत्तम और अद्वितीय होती है। दोस्तो नागमणि का होना या ना होना एक रहस्य बन गया है। लेकिन दोस्तो आज हम इस रहस्य से पर्दा उठाने वाले है। आइए जानते हैं नागमणी से जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुलझे रहस्यों के बारे में

भारतीय पौराणिक और लोक कथाओं में नागमणि के किस्से आम लोगों के बीच प्रचलित हैं। नागमणि सिर्फ नागों के पास ही होती है। नाग इसे अपने पास इसलिए रखते हैं ताकि उसकी रोशनी के आसपास इकट्ठे हो गए कीड़े-मकोड़ों को वह खाता रहे। हालांकि इसके अलावा भी नागों द्वारा मणि को रखने के और भी कई कारण हैं। आम जनता में यह बात प्रचलित है कि कई लोगों ने ऐसे नाग देखे हैं जिसके सिर पर मणि थी। हालांकि पुराणों में मणिधर नाग के कई किस्से भी मौजूद हैं। 

 

नागमणि कैसे बनती है – Nagmani Story in Hindi

नागमणि (Nagmani) को लेकर सब की अलग अलग राय हैं, लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि नागमणि स्वाति नक्षत्र में होने वाली बारिश के कारण बनती है। ऐसा माना जाता है कि स्वाति नक्षत्र में होने वाली बारिश की बूंद जब नाग के मूह में जाती है तब नागमणि बनती है। परन्तु नागमणि का इस प्रकार से बनना भी एक कल्पना मात्र या तार्किक हो सकता है।

nagmani ka rahasya

इसका कोई भी ठोस प्रमाण आज तक नहीं मिला है। परन्तु यह सत्य है कि ज्योतिषशास्त्र ग्रंथ वृहत्ससंहिता में नागमणि के बारे में बताया गया है। वैज्ञानिक द्वारा की गई रिसर्च से पता चला है कि नागराज के हुड के अंदर एक दुर्लभ तत्व होता है। जिसको हम लोग नागमणि कहते हैं। और यह सांप 150 से 400 सालों तक जिंदा रहते है।

यह सांप काले व सफेद रंग के अंदर पाएं जाते है। यह लम्बाई के अंदर छोटा होता है लेकिन अपना आकार बदल सकता है। ‌‌सांप की उम्र के साथ नागमणि का आकार भी बढ़ता जाता है। और अंधेरे के अंदर प्रकाश पैदा करती है। ‌‌‌यह नागमणि एक चावल के दाने या फिर एक मोती के आकार की होती है। 

 

यह भी देखें 

  1. भारत के 10 सबसे बड़े बॉडीबिल्डर
  2. जालियाँवाला बाग हत्याकांड।
  3. चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास। 
  4. दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर्स 
  5.  शेर सिंह राणा की कहानी।

 

नागमणि की सच्चाई – Nagmani Information

‌‌‌अगर नागमणि (Nagmani) के अस्तित्व की बात करें तो प्राचीन ग्रंथों के में नागमणि के बारे मे वर्णन किया गया है। श्री गरुड़ पुराण और वरहमिहिरा ग्रंथों के अंदर नागमणि का उल्लेख मिलता है। उसके अंदर वर्णन मिलता है कि यह मणि नागराज के हुड (सर) के अंदर होती है और मोती की तरह होती है। इसको पहनने से दुर्भाग्य नष्ट होता है। सौभाग्य के अंदर व्रद्वि होती है।

वाराहमिहिरा के अनुसार जो राजा नागमणि को धारण करते थे ।वे हमेशा खुश रहते थे और उनकी प्रजा भी बहुत खुश रहती थी। वे सदा विजय रहते थे ।बृतिसिमिता के अंदर भी नागमणि का उल्लेख मिलता है। इसके अनुसार नागमणि एक बहुमूल्य पत्थर था । और दूर्लभ होने की वजह से बहुत कम लोग इस पर विश्वास करते थे ।

‌‌‌ग्रंथों के अनुसार जब कोई कोबरा 300 वर्षों से अधिक समय तक जीवित रहता है तो उसके शरीर का जहर नागमणि के अंदर बदल जाता है। यह जानवरों को अपनी ओर आकर्षित करती है । जो सर्प के लिए अच्छा भोजन हो सकता है। ऐसे सांप दिन के अंदर और चांदनी रात के अंदर बाहर नहीं निकलते हैं। कहा जाता है कि नागमणि की मदद से आप सांप द्वारा काटे गए मनुष्य का इलाज भी कर सकते है। जिस स्थान पर सांप काटता है नागमणि की मदद से वहां का पूरा जहर नागमणि निकाल लेती है।

 

नागमणि का वैज्ञानिक सच – Nagmani scientific research

अगर विज्ञान की माने तो Nagmani जैसी कोई चीज़ नहीं होती,कई वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे इन्सान ध्यान या मेडीटेसन करके अपनी कुंडली उजागर कर लेता है और अपनी छ इन्द्रियों पर काबू पाकर एक श्रेष्ट मनुष्य बन जाता है वैसे ही सांप भी अपनी कुंडली उजागर कर अपनी छटी इंद्री पर काबू पा लेते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली जीव बन सकते हैं। 

वैज्ञानिकों ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि नागमणि जैसी कोई चीज़ होती है उनके अनुसार अगर सांप के पास ऐसी कोई भी चीज़ है तो वो उस सांप के शरीर का एक अंग है जोकि सांप के मरने या सांप के शरीर से अलग होते ही नष्ट हो जाता है वैज्ञानिकों का कहना है की नागमणि जैसी कोई चीज़ इस दुनिया में मौजूद नहीं होती जिसे पाकर कोई इन्सान दुनिया का सबसे शक्तिशाली इन्सान बन सकता है।

 

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में नागमणि (Nagmani) के बारे में बताया है, दोस्तों आपको क्या लगता है नागमणि असल में होती है या फिर नहीं हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। और अगर आपको हमारी यह जानकारी और आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद

‌‌‌दोस्तों अगर आप नागमणि की इस पोस्ट के ऊपर वीडियो देखना चाहते है, तो यह वीडियो देखे।  

Nagmani kी   Nagmani real Story in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *