Create YouTube Channel
YouTube – दोस्तों क्या आप लोग भी अपना एक YouTube Channel बनाकर उससे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि आज में आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपना एक YouTube चैनल बना सकते हो, और कैसे उस YouTube चैनल को Customize करके उससे पैसा कमा सकते हो।
YouTube चैनल क्या हैं? – What is YouTube Channel
YouTube चैनल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां आप वीडियो बनाते हैं, अपलोड करते हैं, और शेयर कर सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल को खुद को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने कंटेंट के लिए एक डेडिकेटेड ऑडियंस क्रिएट कर सकते हैं।
किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आप अपने चैनल पर एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, कुकिंग, म्यूजिक, टेक्नोलॉजी, और किसी भी विषय से संबंधित वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल एक बहुत ही पॉपुलर मीडियम है, जहां आप अपना क्रिएटिविटी दिखाकर पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे कंटेंट अपलोड करते हैं जो दर्शकों को पसंद आता है, तो आपको यूट्यूब की तरफ से रेवेन्यू शेयर किया जाता है।
एक यूट्यूब चैनल को क्रिएट करना बहुत ही आसान है और बिलकुल फ्री है। आपको सिर्फ एक गूगल अकाउंट की जरूरत है, जिसके साथ आप अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं।
YouTube चैनल कैसे बनायें? – How To Create YouTube Channel
दोस्तों अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले, यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं (www.youtube.com)
स्टेप 2ः टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3ः अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें। अगर आपके पास Google account नहीं है, सबसे पहले अपना वो क्रिएट करें।
स्टेप 4ः साइन इन होने के बाद, टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए अकाउंट के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: ड्रॉप-डाउन मेन्यू में “Create a Channel” ऑप्शन सेलेक्ट करें, और “Get Started” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अपना चैनल का नाम डालें करें और कैटेगरी सेलेक्ट करें। आपको अपने चैनल के लिए अनोखा और आकर्षक नाम रखें और “Create” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आप अपने चैनल के लिए प्रोफाइल पिक्चर और बैनर अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए, “Customize Channel” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अपने चैनल के लिए डिस्क्रिप्शन जैसे और सोशल मीडिया लिंक जैसे कि Facebook, Twitter और Instagram ऐड करें।
स्टेप 9: अब आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए, “Upload Videos” बटन पर क्लिक करें और अपने वीडियो अपलोड करें।
Mobile से YouTube चैनल कैसे बनायें?
Mobile से यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपना चैनल बना सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में YouTube ऐप को ओपन करें, और अपने Google account से साइन इन करें।
Step 2: उसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
Step 3: “Create Channel” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4: अपना चैनल का नाम और कैटेगरी सेलेक्ट करें, और उसके बाद “Create” पर क्लिक करें।
Step 5: चैनल को कस्टमाइज करें, जैसे की profile picture, banner और description ऐड करें।
आपके यूट्यूब चैनल का इंटरफेस मोबाइल ऐप पर कंप्यूटर के इंटरफेस से थोड़ा अलग होगा, लेकिन चैनल क्रिएट करना मोबाइल ऐप से बहुत ही आसान है।
YouTube channel Customize कैसे करें?
यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले, यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं (www.youtube.com) और अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
- अपने चैनल के होमपेज पर जाने के लिए, टॉप राइट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर ‘आपका चैनल’ पर क्लिक करें।
- अब आप अपने चैनल के डैशबोर्ड पर पहुंचेंगे। यहां पर आप अपने चैनल के लोगो, कवर फोटो और लेआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
- अपने चैनल के लोगो को कस्टमाइज करने के लिए, ‘एडिट चैनल आइकन’ पर क्लिक करें और अपने चैनल के लिए एक “Logo (800 x 800) अपलोड करें।
- अपने चैनल के कवर फोटो को कस्टमाइज करने के लिए, ‘एडिट चैनल आर्ट’ पर क्लिक करें और अपने चैनल के लिए एक Cover Photo (2560 x 1440) अपलोड करें।
अपने चैनल के लेआउट को कस्टमाइज़ करने के लिए, ‘कस्टमाइज़ चैनल’ पर क्लिक करें और फिर ‘लेआउट’ को चुनें। यहां पर आप अपने चैनल के होमपेज का लेआउट, फीचर्ड सेक्शन और प्लेलिस्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन को कस्टमाइज करने के लिए, अपने चैनल के होमपेज पर जाएं और ‘अबाउट’ पर क्लिक करें। यहां पर आप अपने चैनल के बारे में और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक को जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े।
YouTube चैनल Verify कैसे करें? – How to Verify YouTube Channel
YouTube Channel को वेरिफाई करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई कर सकते हैं।
1. अपने चैनल पर जाएं और ‘Settings’ पर क्लिक करें।
2. अब ‘Channel Status and Features’ विकल्प पर क्लिक करें।
3. यहां पर आपको “Verify” का विकल्प मिलेगा। क्या ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. आपके पास verification options – Text message (SMS) और Automated voice call’ आपको इन ऑप्शंस में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
5. Verification code आपके द्वारा चयनित पद्धति के अनुसार आपके फोन नंबर पर या फिर आपके दिए गए ईमेल पते पर आयेगा।
6. वेरिफिकेशन कोड को एंटर करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
7. अगर आपने सही कोड एंटर किया है तो आपका चैनल वेरिफाई हो जाएगा।
नोट: यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने के लिए, आपके पास फोन नंबर या फिर email address वेरिफाई होना जरूरी है। अगर आपके पास वेरिफाई किया गया फोन नंबर या ईमेल एड्रेस नहीं है तो आप पहले वेरिफाई करें।
YouTube चैनल को सुरक्षित कैसे रखें
यूट्यूब चैनल को सुरक्षित रखने के लिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने YouTube चैंनल को सुरक्षित कर सकते हैं।
- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें और नियमित इस्तेमाल करें, चेंज करें।
- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
- पर्सनल इंफॉर्मेशन ना शेयर करें।
- कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करें।
- मॉडरेशन करें और गाली-गलौज की भाषा या हेट स्पीच को हटाएं।
- प्राइवेसी सेटिंग्स को नियमित रूप से चेक करें और उपयुक्त प्राइवेसी लेवल सेलेक्ट करें।
- नियमित रूप से अपडेट करें और दर्शकों के फीडबैक पर विचार करें।
- स्पैम कंटेंट को ना शेयर करें और स्पैम कमेंट्स को हटाएं।
YouTube चैनल बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
यूट्यूब चैनल बनते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना चाहिए।
Channel Name: अपने चैनल का नाम सावधानी से चुनें। नाम अद्वितीय, याद रखने में आसान और प्रासंगिक होना चाहिए।
Niche: अपने चैनल के आला को ध्यान से तय करें। आला आपकी रुचियों और विशेषज्ञता के अनुसार होना चाहिए।
Content: हाई-क्वालिटी और प्रासंगिक कंटेंट क्रिएट करें। दर्शकों की रुचियों और प्राथमिकताओं पर विचार करें और अपने कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट करें।
Equipment: अपने कंटेंट के लिए उपयुक्त उपकरण का उपयोग करें। कैमरा, माइक्रोफोन, और लाइटिंग का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी वीडियो क्वालिटी अच्छी हो।
Audience: अपने दर्शकों को स्पष्ट रूप से पहचानें और उनकी प्राथमिकताओं पर विचार करें। दर्शकों की प्रतिक्रिया और जुड़ाव को नियमित रूप से मॉनिटर करें।
Consistency: अपने चैनल के लिए निरंतरता बनाए रखें। नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें और अपने दर्शकों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें।
Branding: अपने चैनल के लिए ब्रांडिंग रणनीति बनाएं और अपने ब्रांड के लिए लगातार और पहचानने योग्य लुक और फील क्रिएट करें।
Analytics: यूट्यूब एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें और अपने चैनल के परफॉर्मेंस को नियमित रूप से मॉनिटर करें। आप अपने दर्शकों के व्यवहार और पसंद को बेहतर समझ सकते हैं।
YouTube चैनल के नियम और शर्तों
- Community Guidelines को फॉलो करें।
- Copyrighted content पोस्ट ना करें।
- Monetization policy को फॉलो करें।
- AdSense account create करें।
- Adult content के लिए age restriction सेट करें।
- Paid promotion और sponsorships के लिए डिस्क्लोजर करें।
- Fake engagement activities से दूर रहें।
- YouTube की analytics policy को फॉलो करें।
आज हमने आपको हमारे इस आर्टिकल में YouTube Channel कैसे बनायें, और YouTube चैनल को कस्टमाइज कैसे करें के बारे में बताया हैं, तो दोस्तों आप भी हमारे द्वारा बताये गए इन Simple Steps को फॉलो करके अपना एक Create YouTube Channel कर सकते हैं, और उससे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल और जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर इस आर्टिकल से मिलता जुलता कोई भी प्रश्न आपके दिमाग में है तो उसे हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।