YouTube से पैसे कैसे कमाए
YouTube – दोस्तो आज आप सभी को पता है कि youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो का प्लेटफार्म है, ऐसे में आपको हर तरह का वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएगा ऐसे में हमारे मन में यही बात आती है कि इतने सारे वीडियो यूट्यूब पर आखिर कौन डालता है और क्यों?
आपको बता दें कि YouTube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कहे सकते है। आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है, जिसे YouTube Video Creator पैसे कमाते है, जिन्हें YouTuber कहा जाता है।
तो दोस्तो आज हम यही चर्चा करेंगे कि Youtube से पैसे कैसे कमाए और साथ में आपको YouTube से पैसे कमाने के तरीके भी बताने वाला हूँ, जिसकी हेल्प से आप आसानी से YouTube से पैसा कमा सकते हो, तो सबसे पहले हम यह जान लेते है कि YouTube क्या है और कैसे काम करता हैं।
YouTube क्या है? – What is YouTube
YouTube एक video sharing plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति Free में video upload कर सकता है। यहां पर आपको किसी तरह का कोई भी पैसा नही देना पड़ता है। आपको बता दें कि YouTube, Google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग Video Search करते है।
YouTube से पैसे कमाने का तरीका – Earn Money from YouTube
दोस्तों जब भी बात Online पैसा कमाने की आती है तो हमें सबसे पहले Blogging और YouTube ही नजर आता है। लेकिन आपको ये बात जान कर हैरानी होगी की Youtube में आप Blogging की तुलना में अधिक पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ एक कारण यह भी है की लोग पढने की तुलना में देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि Blog की तुलना में YouTube पर Visitors की संख्या बहुत ही ज्यादा है। यहां पर एक बार आपने कोई video upload कर दिया तब उसे करोंड़ों लोग देख सकते हैं। और अगर देखा जाये तो आज के समय में YouTube के जरिए लोग बहुत पैसा कमा रहे हैं।
बता दें कि YouTube पर आप Google Adsense के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा हम कमा सकते हैं, मैंने कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में निचे लिखा है, जहां आप AdSense के अलावा भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2024
- Google Adsense
- Sponsored Video
- Affiliate Marketing
- YouTube Premium
- Super Chat
- Merchandise sale
- Paid subscription
1. Google Adsense
यह पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, दोस्तो आप Google Adsense के जरिए भी YouTube से पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको YouTube पर अपना एक channel बनना होगा।
आपको 4 hours का watching time ओर 1000 subscribers पूरा करना होता है फिर आप अपने channel को Google Adsense से monetize करा के अपने वीडियो पर show होने वाले advertising के जरिए से YouTube से पैसा कमा सकते हो।
2. Sponsorship
YouTube पर आप Sponsorship के जरिए भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों जब आपका YouTube चैनल Popular हो जाता है तो आपको बहुत सारी कंपनी की तरफ से Sponsorship मिलने लगती है। जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। बता दें कि आपका YouTube Channel
जितना popular होगा उतना ही आपको Sponsorship मिलने के ज्यादा चांस हैं। Popularity बढ़ते ही Sponsors आपको contact करेंगे और अपने प्रोडक्ट या फिर एप्लीकेशन को आपके Channels में प्रमोट करने के लिए बोलेंगें, जिसे आप अपनी Video में Promote कर सकते हो। जिसके बाद आप उस कंपनी से अपने चैनल के अकॉर्डिंग पैसा मांग सकते हो।
3. Affiliate Marketing
YouTube के जरिए आप affiliate marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank में से किसी का भी Affiliate Program को join करना हैं, और अब आपको जिस भी Product को selll करना है उसका Affiliate Link Copy कर लेना हैं।
अब आप उस समान को अपनी video में promot करे। और उस product की link आपको अपनी वीडियो के description box में दे देनी है। और जो भी व्यक्ति उस Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदेगा तो आपको उसका commission यानी कि पैसे मिलेंगे।
4. YouTube Premium
YouTube Premium से होने वाली आय: जब YouTube Premium के सदस्य आपका कॉन्टेंट देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाए गए उनके शुल्क का कुछ हिस्सा आपको मिलता है ।
5. Super Chat
आप अपने YouTube Channel से सुपर चैट ओर सुपर स्टिकर्स से भी पैसा सकते है । इसमें आप यूट्यूब ओर अपने चैनल पर लाइव के जरिए पैसा कमा सकते है जब भी आप लाइव जाते हो तब आपसे जो दर्शक जुड़ते है वह सुपर चैट और स्टिकर्स भेजते है जिसके जरिए भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है इसमें प्रशंसक, चैट स्ट्रीम में अपने मैसेज को हाइलाइट करने के लिए पैसे चुकाते हैं ।
6. Merchandise sales
आप अपने चैनल के लिए मर्चेंडाइज डिजाइन कर सकते हैं और उन्हें बेचकर अपनी कमाई को बूस्ट कर सकते हैं।
7. Paid subscriptions
अगर आपका कंटेंट हाई-क्वालिटी और यूनीक है, तो आप अपने व्यूअर्स से पेड सब्सक्रिप्शन के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।
सभी तारिके से आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखने की YouTube से पैसे कामना कुछ समय और धैर्य के साथ ही संभव होता है। आपके अपने चैनल पर निरंतर और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री अपलोड करना होगा और अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाना रखना होगा।
YouTube पर AdSense Approval कैसे पाए?
दोस्तों अगर हम YouTube में AdSense approval पाने की बात करें तो, आपको YouTube पर अपना चैनल बनाने के बाद उस पर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber Complete करने होंगे, उसके बाद ही आप अपने YouTube Channel को Google Adsense का Approval लेने के लिए भेज सकते हैं।
YouTube पर Video कैसे बनाएं – How to Create YouTube Video
दोस्तों YouTube पर वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना है की आप किस विषय पर विडियो बनाना चाहते है। उसके बाद उस टॉपिक पर थोड़ा रिसर्च करना है। रिसर्च करने के बाद उस टॉपिक पर आपको एक स्क्रिप्ट तैयार करनी है। Script लिखने के बाद आपको उस स्क्रिप्ट को रिकॉर्ड करना है।
जैसा कि अब हर कोई साफ़ आवाज़ में ही विडियो देखना पसंद करता है इसलिए एक माइक्रोफोन की मदद लेना जरुरी है। माइक्रोफोन आपके विडियो में आसपास की आवाज़ रिकॉर्ड नहीं होने देता और काफी साफ़ आवाज़ भी होती है. ऑनलाइन आप अपने बजट के हिसाब से माइक्रोफोन खरीद सकते हो। जैसे – Boya By M-1,
आवाज़ रिकॉर्ड हो जाने के बाद अब समय आता है अपने विडियो को एडिट करने का, विडियो एडिट करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जैसे – Filmora, Premiere Pro, Final Cut Pro, Sony Vegas Pro, का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Mobile मैं वीडियो एडिट कर रहे हैं तो आप, Kinemaster, या Piwerdirector का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन Application की मदद से आप आसानी से किसी भी विडियो को एडिट कर सकते हैं।
YouTube पर पैसा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
दोस्तों एक सवाल जो हर छोटे से छोटे Youtuber के दिमाग में भी होगा की ऐसी क्या चीज़ें हैं जिसे करने से हर कोई एक अच्छा youtuber बन सकता हैं। तो आज मैं आपके इन्ही सवालों का जवाब देने वाला हूं, जिसे पालन करके आप एक Successful Youtuber बन सकते हैं।
YouTube से पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स है जो आपको फॉलो करने चाहिए
क्या करे:
✅ अपने चैनल पर ऐसे वीडियो अपलोड करें जो अद्वितीय और आकर्षक हो।
✅ अपने चैनल पर नियमित वीडियो अपलोड करें, ताकि आपका दर्शक लगे रहें और आपके चैनल को सब्सक्राइब करें।
✅ आप अपने दर्शकों से कमेंट सेक्शन के जरिए बातचीत करें और उनके सवाल और फीडबैक का जवाब दें।
✅ आप अपने वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग पर फोकस करें, ताकि आपके वीडियो को सर्च इंजन में आसनी से ढूंढ़ा जा सके।
✅ अपने चैनल और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करें और अपने दर्शकों से शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें।
✅ यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए क्वालिफाई करने के बाद आप एड के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।
क्या ना करे:
❌ आप किसी और के कंटेंट को अपने चैनल पर अपलोड ना करें। इसे आपका चैनल कॉपीराइट क्लेम का शिकार हो सकता है।
❌ अपने दर्शकों से स्पैमिंग ना करें और ज्यादा लिंक और प्रमोशन ना करें।
❌ आप अपने चैनल पर अनुचित या आपत्तिजनक सामग्री अपलोड ना करें। इससे आपका चैनल सस्पेंड या टर्मिनेट हो सकता है।
❌ आप अपने वीडियोज को क्लिकबेट करने के लिए यूज ना करें।
सभी टिप्स में फॉलो करके आप अपने चैनल और वीडियो को ग्रो कर सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में समझ आ गया होगा। इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके है जिसकी मदद से आप Online Earning कर सकते हो और भी इस तरह की पोस्ट के लिए आप हमारे वेबसाइट Mysterius Tech को Visit करते रहें।
इसके अलावा आप लोग भी इस जानकारी को अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। दोस्तो अगर आपको हमारी पोस्ट YouTube से पैसे कैसे कमाए पसंद आई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएगा और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।