Weirdest Guns
Weirdest Guns – दोस्तों आपने अपने जीवन में बंदूकें तो देखी ही होगी या तो असल जिंदगी में या फिर टीवी में, वैसे तो बंदूकों का निर्माण आमतौर पर सुरक्षा के लिए किया गया था पर यह आज इसका इस्तेमाल गुनाह करने के लिए भी किया जा रहा है, लेकिन दोस्तों इन से हटकर इस दुनिया में कुछ ऐसी बंदूकें भी बनाई गई है।
जिनका आकार और इस्तेमाल बाकी सभी बंदूकों से थोड़ा अलग और खतरनाक है। दोस्तों क्योंकि आज हम आपको दुनिया की सबसे अजीबोगरीब और खतरनाक बंदूकों के बारे में बताने वाले हैं।
Top 10 Weirdest Guns in The World
- Remington 1859 Revolver
- Ring Shep Gun
- Gatling Gun
- DuckFut Gun
- Magpul FMG – 9
- Glock With 100 Round Drum
- Punt Gun
- Apache Revolver
- Harmonica Pistol
- Key Gun
1. रेमिंगटन 1859 रिवाल्वर – Remington 1859 Revolver
इस रिवाल्वर का निर्माण पोलैंड में रहने वाले रिजाईस टोबैसिस नामक व्यक्ति ने किया था। बता दें कि रेमिंगटन 1859 रिवाल्वर दुनिया की सबसे बड़ी रिवाल्वर है, जिसे सबसे बड़ी रिवाल्वर होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिल चुका है। दोस्तों इस रिवाल्वर को उठाकर चलाने के लिए आपको शायद एक और व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस रिवाल्वर का वजन 45 किलोग्राम है।
आपको बता दें कि 1.25 मीटर लंबी और 40 सेंटीमीटर ऊंची यह रिवाल्वर आप अपने हाथों से उठाकर तो बिल्कुल भी नहीं चला सकते। इस रिवाल्वर को इसके खास बनाए गए स्टैंड पर रख कर ही चलाना पड़ता है। नॉर्मल रिवाल्वर की तरह ही इस रिवाल्वर में भी 6 गोलियां भरी जा सकती हैं, जिसमें से हर एक गोली का वजन 136 ग्राम होता है ।
2. रिंग शेप गन – Ring Shep Gun
दोस्तों इस गन के नाम की तरह ही यह गन देखने में बिल्कुल किसी अंगूठी की तरह दिखाई देती है। रिंग शेप्ड गन को बढ़ते अपराधों को कम करने और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस गन का निर्माण किया गया है, क्योंकि हिंसक बनी दुनिया में आजकल सभी को अपनी सुरक्षा की जरूरत महसूस हो रही है। रिंग शेप गन एक ऐसी ही छोटी गन है।
जिसको आप हर समय अपने पास रख सकते हो, पुराने जमाने में इंग्लैंड मैं बनाई गई यह गन किसी बड़ी गन जितनी ही ख़तरनाक है। बता दें कि इस गन की गोलियां भी इसकी तरह छोटी होती है, लेकिन इंसानी शरीर पर यह बड़ा आघात कर सकती है। खासकर महिलाओं के लिए बनाई गई यह गन उन्हें कठिन हालातों से निपटने और खुद की सुरक्षा करने का मौका देती है।
3. गैटलिंग गन – Gatling Gun
गेटलिंग गन का निर्माण सबसे पहले रशिया में किया गया है और इस गन को बनाने के लिए इसके निर्माताओं ने 6 रशियन SKS Rifles का इस्तेमाल किया है। 6 राइफल्स को एक साथ जोड़ देने के वजह से एक ही बार में 6 गुना अधिक गोलियों की बौछार अपने दुश्मनों पर की जा सकती हैं। जिसकी वजह से कम से कम समय में अपने दुश्मनों को अधिक नुकसान पहुंचाने के लिए इससे बेहतर गन शायद ही आपको कहीं मिलेगा।
4. डक फुट – DuckFut Gun
इस गन के नाम की तरह ही इसका आकार भी बत्तख के पैरों की तरह है,दोस्तों इस गन को यह नाम बतख के पैरों जैसी दिखने वाली इसकी नलियों की वजह से मिला है। यह नलियां 3 या 4 भी हो सकती है जो एक दूसरे से एक निश्चित एंगल से मुड़ी होती है। इस गन को बनाने के पीछे का मकसद यह है कि चार लोगों के खिलाफ एक अकेला व्यक्ति, और अगर आपके सामन चार दुश्मन एक निश्चित एंगल पर खड़े हो तो इस घंटी मदद से आप एक ही फायर में आप उन चारों लोगों को ढेर कर सकते हो।
यह भी देखे
- भारत के 10 सबसे बड़े बॉडीबिल्डर
- भारत के सबसे अजीबो देसी जुगाड़
- 2050 मैं हमारी दुनिया कैसी होगी।
- दुनिया के 5 रहस्यमई दरवाजे।
- कुम्भलगढ़ किले का इतिहास
5. Magpul FMG – 9
दोस्तों आपने जेम्स बाँड की फिल्म तो शायद देखी ही होंगी, Movie में दिखाया गया है कि कैसे गैजेट मात्र कुछ सेकंड मे अपना रूप बदल लेते हैं। कुछ इसी तरह अपना रूप बदलने में माहिर है मैगपूल FMG 9 Machine Gun। बता दें कि इस गन के नाम में ही इसका राज छिपा हुआ है, FMG यानी की Folding Machine Gun.
जब यह मशीन गन फोल्ड की जाती है तो ऐसा लगता है कि यह कोई रेडियो हो पर इसका बस एक बटन दबाते ही यह रेडियो से मशीन गन मैं तब्दील जाती है। खास तौर पर इस गन को सरकारी एजेंसी जब किसी Secret Mission पर जाती है, तब इस गन का इस्तेमाल उस दौरान किया जाता है।
6. Glock With 100 Round Drum
यह बंदूक देखने में जितनी अजीब लग रही है उससे कहीं ज्यादा यह खतरनाक है, जी हां दोस्तों यह है 100 कारतूसों से भरी ग्लॉक गन। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह गन महज 5 सेकंड में 100 राउंड फायर कर सकती है।
1 गन में दो मैगजीन लगे होते हैं और हर एक मैगजीन में 50-50 गोलियां मौजूद होती है, और जैसे ही आप ट्रिगर उंगली रखते हो, यह मैगजीन कुछ इस तरह से घूमना शुरू करते है। जैसे किसी गाड़ी का पहिया घूम रहा हो, और जिस ऑब्जेक्ट्स पर आप गोलियां चला रहे हो उसे सोचने तक का मौका देती है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह गन जितनी अजीब है उससे कई ज्यादा ताकतवर भी है।
7. Punt Gun (Weirdest Guns)
Punt Gun 19 वीं और 20 वीं शताब्दी में इस्तेमाल की जाने वाली यह इस लिस्ट की सबसे बड़ी गन है। इस गन का आकार और वजन बहुत अधिक होने की वजह से यह गन कोई भी एक अकेला व्यक्ति उठा कर नहीं चला सकता। इसे उठाने के लिए कम से कम 2 इंसानों की जरूरत पड़ती है। इस बंदूक को आमतौर पर छोटी सी नाव पर लगाई जाती थी।
क्योंकि 19वीं और 20वीं शताब्दी में अमेरिका में बतखों का व्यवसायिक तौर पर शिकार कर, उनसे पैसे कमाए जाते थे। इस बंदूक के एक फायर में ज्यादा से ज्यादा बतखों को मारा जाए इसी हिसाब से शिकारी इस गन का इस्तेमाल करते थे। आपको बता दें कि एक बार एक अमेरिकन शिकारी ने इसी गन के एक शॉट में 90 बतखों को मार गिराया था |
8. अपाचे रिवाल्वर – Apache Revolver
अपाचे रिवॉल्वर को 1900 के दशक की शुरुआत में बेल्जियम मैं बनाया गया था। इस गन को लूइस नाम के व्यक्ति ने बनाया था। इसको पहली नजर में देखने में लगता है जैसे यह कोई सामान्य सा हथियार हो लेकिन इसको आप अपनी अंगुलियों में पहन कर अपनी सुरक्षा के लिए अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाहे वह ऐक पोर के रूप में हो या फिर एक चाकू के रूप में या फिर एक बंदूक के रूप में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और इस धन को आप फोल्ड करके अपनी जेब में भी रख सकते हैं। हालांकि इस गन में गोली चलाने के लिए कोई बैरल नहीं बनाई गई। बता दें कि यह गन 2013 में रॉक आईलैंड पर हुए नीलामी शो में $2850 में बिकी थी।
9. Harmonica Pistol
इस गन को पहली नजर में देखने में यह लगेगा जैसे यह कोई गन नहीं बल्कि हारमोनिका हो, 1800 के दशक में जॉनाथन ब्राउनिंग ने इस गन को बनाया था, और इस गन को बनाने का उद्देश्यज्ञ यह था कि गन को हर एक शॉट के बाद लोड ना करना पड़े, इसलिए एक स्लाइड में बहुत सारे गोलाकार चेंबर बना दिए, जिसमें से हर एक चेंबर में बुलेट होती थी।
और जैसे ही गन से फायर किया जाता था तो वह स्लाइड आगे खिसक जाती थी जिसके करण गण को बिना लोड किए आप दूसरा फायर करने के लिए तैयार हो सके। बता दें कि यह गन पिस्टल और राइफल दोनों मॉडल में मिला करता था।
10. Key Gun (Weirdest Guns)
जैसा कि आप इस गन के नाम से ही समझ गए होंगे की यह गन किसी चाबी के आकार की होगी। बता दें कि जैल में कैद कुछ शातिर कैदि जैलर पर हमला करके भागने की कोशिश करते हैं। उन्ही सब परिस्थितियों से निपटने के लिए इस गन को बनाया गया है।
1800 के दशक के मध्य में बनी इस गन से आप नॉर्मल चाबी की तरह ताला भी खोल सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर इसे किसी गन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तुम की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह थी कि इसका ट्रीगर इसके हेन्डल में था, इसलिए इस गन को बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करना पड़ता था।
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में दुनिया की 10 सबसे अजीबोगरीब बंदूकों (10 Weirdest Guns in The World) के बारे में बताया है। दोस्तो इनमें से आपको सबसे अजीब बंदूक कौन सी लगी है हमें एक कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट के ऊपर हमारी वीडियो देखना चाहते हैं तो यह वीडियो देखें।
10 सबसे अजीब और खतरनाक बंदूकें – 10 MOSt weirdest guns OF ALL TIME