भारत के देसी जुगाड़ – Indian Desi Jugaad

INDIAN DESI JUGAAD

INDIAN DESI JUGAAD – दोस्तों जुगाड़ एक ऐसा शब्द है जो भारत के लोगों की नस नस में भरा हुआ है। भले ही भारत आज रोजमर्रा की जरूरतों और दिक्कतों के कारण अमेरिका नहीं बन पाया, लेकिन हमारी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सामने दुनिया के बड़े-बड़े इंजीनियरों के दिमाग भी पानी भरते हैं .

अगर दुनिया में कभी जुगाड़ के मामले में प्रतियोगिता होती है तो साफ तौर पर सारे इनाम हिन्दुस्थान  के नाम होंगे। और अगर आपको  यकीन नहीं आता तो इस पोस्ट को पढ़ने  के बाद आपको भी यकीं हो जायेगा की हम ऐसा क्यों बोल रहे है। 

 

1. ऑटोमेटिक डोर क्लोजर – Autometic Door Closer

दोस्तों अब जरा एक नजर इस वीडियो पर भी डालिए वीडियो में दिखाया गया है कि पानी से भरी एक बोतल दरवाजे के पीछे बांध कर लटका दी गई है।, इससे होगा यह की जब भी कोई व्यक्ति दरवाजा खोलेगा तो दरवाजे के पीछे लगी बोतल के प्रेशर से दरवाजा अपने आप बंद हो जाएगा।

इस देसी जुगाड़ के कारण आपको दरवाजा खोलने के बाद बंद करने की नौबत नहीं आएगी बस आपको करना कुछ नहीं है एक बोतल लेनी है और उसमें पानी भर के दरवाजे के पीछे लटका दीजिए। दोस्तों इस जुगाड़ की मदद से सिर्फ दो रुपये खर्च करके दरवाजा अपने आप बंद किया जा सकता है। जबकि हाइड्रोलिक के लिए उसे 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

 

2. काफी मेकर – Coffee Maker

Indian desi jugaad

दोस्तों प्रेशर कुकर का उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है। तो लगभग सभी घरों में प्रेशर कुकर मिल जाएगा। लेकिन कॉफी बनाने वाली मशीन नहीं के बराबर होगी। और साथी ही भारत में बढ़ती कॉफी की मांग के कारण चाय वालों ने प्रेशर कुकर को मॉडिफाई करके कॉफी मेकर में बना दिया।

बस अब प्रेशर कुकर में पानी उबालकर भाप बनाने का काम किया जा रहा है। इस प्रेशर कुकर के ऊपर एक रेगुलेटर लगा होता है जिसमें से उचित मात्रा में दबाव वाली भाप छोड़ कर एक अच्छी और झागदार कॉफी बनाई जाती है।

 

3. चिकन फेदर रिमूवर – Chikan Feather remover

Indian desi jugaad

दोस्तों इस जुगाड़ का काम है चिकन और बत्तख जैसे पक्षियों के पंखों को चंद मिनटों में उनके शरीर से अलग करना। बस आपको करना कुछ नहीं है चिकन को मारकर इसमें डाल देना है और मशीन के अंदर लगे मोटर को ऑन कर देना है जिससे इसमें डाली गई कोई भी चीज सरफेस के घूमने से वह भी घूमने लगेगी और चारों तरफ लगे रबर से टकराने के कारण पंख कुछ ही मिनटों में पक्षी से अलग हो जाएंगे।

पर साथ ही ऊपर से पानी छिड़कने से चारों तरफ लगे पंख पानी के माध्यम से बाहर चले जाते हैं। बता देगी यह जुगाड़ इतना हिट हुआ है कि देश विदेश में भी इस मशीन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।

 

यह भी देखें 

  1. भारत के 10 सबसे बड़े बॉडीबिल्डर
  2. दुनिया के  रहस्यमई दरवाजे।
  3. भारत के सबसे अजीबोगरीब देसी जुगाड़।
  4. दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप
  5. दुनिया के 8 अनोखी काबिलियत वाले जानवर

 

4. वाशिंग मशीन – Washing Machine

दोस्तों अब मिलिए मध्यप्रदेश में रहने वाले 14 साल के दर्शन से । दर्शन की मां लोगों के घरों में जाकर कपड़े धोया करती थी एक दिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। मां की तकलीफ में दर्शन को इतना दुखी किया कि उसने देसी जुगाड़ से कपड़े धोने की वाशिंग मशीन बना डाली। इस वॉशिंग मशीन को  बनाने में दर्शन ने एक बड़ी सी केंन एक जाली और एक साइकिल की मदद से इस मशीन को बना डाला।

इस मशीन को चलाने के लिए बिजली की भी आवश्यकता नहीं है बस आपको इस कैन मैं कपड़े को रखना है और पेडल मारना स्टार्ट कर दीजिए । और बस कुछ ही मिनटों में आपके कपड़े धुल जाएंगे। इस मशीन को बनाने के लिए दर्शन को डेढ़ महीने का समय लगा।

 

6. Tree Climbing Machine

दोस्तों नारियल और खजूर जैसे ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना बहुत मुश्किल रहा है।साथ ही लोगों को  रस्सियों और अनेक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है । इसी को देखते हुए कर्नाटक में रहने वाले गणपति भट्ट ने ऊंचे पेड़ों पर चढ़ने के लिए इस मशीन का आविष्कार किया है।

Indian desi jugaad

इस मशीन का वजन 28 किलो है तथा इसमें  2 छोटे टायर भी लगे हैं और साथी ही इसमें लगे ब्रेक के माध्यम से पेड़ पर कहीं भी रुका जा  सकता हैं। बता दें कि यह मशीन 80 से 100 किलो के व्यक्ति को मात्र कुछ सेकंड में पेड़ के ऊपर पहुंचा सकती है। इसके अलावा भी भारत में पेड़ों पर चढ़ने वाली अनेकों प्रकार की मशीनें मौजूद है।

 

तो दोस्तों यह थे भारत के कुछ ऐसे जुगाड़ (indian desi jugaad) जिनके कारण भारत को दुनिया भर में जुगाड़ के मामले में नंबर एक माना जाता है दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे जुगाड़ हे, जिनको इस पोस्ट नहीं बताया गया है । दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हे हमें कमेंट के माद्यम से जरूर बताये.

Leave a Comment