2050 Ki Duniya
2050 Ki Duniya – दोस्तों 2050 का साल आज से लगभग 30 साल दूर है और आज दुनिया में मौजूद हर इंसान यह जानना चाहता है, कि हमारा आने वाला भविष्य कैसा होगा। लेकिन आपको बता दे कि पूरी तरह से यह बता पाना किसी भी मनुष्य के लिए संभव नहीं है, कि हमारा आने वाला भविष्य कैसा होगा।
हालाँकि आने वाले अगले ही पल मैं क्या होने वाला है, वह भी कोई नहीं जानता, लेकिन 2050 तक अगर दुनिया सुरक्षित रही तो वैज्ञानिकों द्वारा की गई calculations or prediction सही साबित हो सकती है और आज के इस वीडियो में हम आपको साइंस और एक्सपर्ट की prediction के हिसाब यही बताएंगे कि हमारा आने वाला भविष्य कैसा हो सकता है।
2050 में जनसंख्या – 2050 World Population
2050 Ki Duniya की आबादी कम से कम 9 अरब से ऊपर हो जाएगी और 2050 तक भारत की पापुलेशन चीन से भी ज्यादा हो जाएगी।2050 तक लगभग 75% World population शहरों में बस रही होगी। तब आसमान को छूती इमारतें बन जाएंगी और जमीन से ऊपर तक शहर बस जाएंगे। कई मंजिल ऊपर तक सड़कें बनी होंगी।
और इधर से उधर जाने के लिए इमारतों को स्काईवॉक से जोड़ा जाएगा। 2050 तक हरियाली कम होने की वजह से उसकी जगह कंक्रीट के जंगल बनाए जाएंगे। इस समय जमीन की इतनी कमी हो जाएगी कि खाने-पीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बड़ी-बड़ी इमारतें पर खेती की जाएगी।
अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक समुंद्र के सी लेवल में बढ़ोतरी होगी। जिसके कारण समुंद्र के किनारों पर बसे कई शहर और आईलैंड जल में समा जाएंग।2050 तक 50% नौकरियां भी खत्म हो जाएगी क्यूंकि उस समय ज्यादातर काम रोबोट कर रहे होंगे।
2050 में चिकिस्ता में बदलाव – Medical Changes In 2050
बता दे कि 2050 मौत को चुनौती देने वाला होगा। मनुष्य का शरीर न सही, पर दिमाग जरूर सुरक्षित रह सकेगा। Future में इंसान के दिमाग को कंप्यूटर के द्वारा जोड़कर हार्ड डिस्क में सेव किया जाएगा, और उसका डाटा फाइल के रूप में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। चिकित्सा में लगातार विकास से मृत्यु दर बहुत कम हो जाएगी उस समय 80 से कम उम्र वाला कोई भी व्यक्ति नहीं मरेगा।
और साथ ही तकनीकी विकास के चलते आज की कई कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां खत्म हो जाएगा। सभी प्रकार के बीमारियों के उपचार के लिए एक ही टीका काफी होगा और मोबाइल पर ही सारी मेडिकल रिपोर्ट आ जाएंगी। जिसे डॉक्टर के पास भेजकर घर बैठे ही बीमारी का इलाज कराना संभव हो जाएगा।
यह भी देखे
- भारत के 10 सबसे बड़े बॉडीबिल्डर।
- दुनिया के रहस्यमई दरवाजे।
- भारत के सबसे अजीबोगरीब देसी जुगाड़।
- दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप
2050 में आधुनिक बदलाव – 2050 Future Technology
भविष्य में हम आज से ज्यादा technology वाले यन्त्र हम उपयोग कर रहे होंगे, और सुपर कंप्यूटर आज के मुकाबले कई गुना तेज हो जाएंगे। 2050 तक नैनो तकनीक से आर्टिफिशियल ब्रेन बन जाएगा । ‘ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस’ के जरिए कंप्यूटर को दिमाग से जोड़ा जाएगा, जिसके कारण हम उन सभी परेशानियों और आसानी हल कर पाएंगे, जिन्हें दिमाग से हल कर पाना संभव नहीं है।
future तक पेट्रोल का ईंधन के रूप में प्रयोग बंद हो जाएगा। इसके स्थान पर हाइड्रोजन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा भी बहुत सारे रासायनिक तत्वों को भी ईंधन के रूप में हम उपयोग कर सकेंगे, और कभी खत्म न होने वाले ईंधन के रूप में वायु और सौर ऊर्जा पर रिसर्च की जा रही है।
2050 तक उड़ने वाली कार – 2050 Flying Cars
2050 में उड़ने वाली कारें आने की भी संभावना नजर आ रही है । उन्ह कारों को उतारने के लिए किसी हवाई सरफेस की जरूरत नहीं होगी। उड़ने वाले सभी वाहन कंप्यूटर द्वारा कंट्रोल किए जा सकेंगे, और एक्सीडेंट होने की स्थिति में कंप्यूटर सिस्टम वाहन को टक्कर होने से पहले ही कंट्रोल कर लेगा। दुबई में ऐसी कारों पर रिसर्च जारी है।
2050 तक सेल्फ ड्राइविंग कार आने के आसार भी दिख रहे हैं, कई सारी कंपनीयां सेल्फ ड्राइविंग कार के निर्माण में लगी हुई हैं। ये कारें आम तौर पर रोड सेंसर पर निर्भर होगी। जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा। फिलहाल कई विकसित देशो में सेल्फ ड्राइविंग मेट्रो ट्रेन चल रही है। इस तरह भविष्य में कुछ विकसित जगहों पर और डेवलप्ड रोड पर self driving car अपनी जगह बना सकती है।
2050 में एक ऐसी Technology सामने आएगी, जिसकी मदद से हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए ईधन की कोई जरुरत नहीं होगी। उस वक्त सभी वाहन चुंबकीय तरंगों के साथ दौड़ेगे। जिसकी मदद से आपका सफर सस्ता और सुविधाजनक हो जाएगा। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है, कि इससे कोई प्रदूषण नहीं होगा।
उस समय में हॉलिडे डेस्टिनेशन अमेरिका या सिंगापुर ना होकर, चांद और मंगल होंगे। उस समय तक ऐसा ईंधन आ जाएगा, जिससे दूसरे ग्रहों पर कम ईंधन से जाना संभव हो सकेगा। साथ ही चांद और मंगल जैसे ग्रह-उपग्रह ऐसे शहर बनाए जाएंगे जहां पर पेड़ पौधे होने के साथ-साथ बहुत सारी सुविधाएं भी होंगी। इसके बारे में नासा और कई सारी अंतरिक्ष एजेंसीज इस पर काम कर रही है।
3D Print Technology
2050 तक 3d print technology से किसी भी चीज को आसानी से उसे आकार देकर बनाया जा सकेगा। इसके लिए कंप्यूटर द्वारा इंटरनेट से उस पार्ट की CAD फाइल निकालनी होगी और थोड़ी देर में 3डी प्रिंटर से वह पार्ट तैयार हो जाएगा। भविष्य में इस तकनीक का ज्यादा विकास होने के कारण कई बड़ी वस्तुएं और हथियारों का निर्माण भी बेहद आसान हो जाएगा।
2050 में ‘इंटरेक्टिव होलोग्राम टीवी’ आ जाएंगे जिसमें मोबाइल का एक बटन दबाते ही यह होलोग्राम टीवी हमारे सामने प्रकट हो जाएगा, और इस आप 3d तस्वीरों के साथ-साथ वर्चुअल रियलिटी का भी आभास कर सकेंगे।
2050 में स्कूल कैसे होंगे – 2050 Digital School
उस वक्त स्कूल पूरी तरह से Digital हो जाएंगे। बच्चों की पीठ पर भारी भरकम बैग नहीं होंगे, बल्कि उनके हाथों में टेबलेट या फिर लैैपटॉप होंगे, जिनमें उनकी पढ़ाई की सारी किताबें स्टोर होंगी, और उस समय ब्लैक बोर्ड भी टच स्क्रीन होंगे, जिससे टीचर को कोई भी डायग्राम या चित्र बनाने के लिए चॉक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इसी के बीच दुनिया की कई एजेंसिज एलियन से संपर्क करने मैं लगी हुई हैं।
अनुमान है कि 2050 तक हम एलियन और उनके ग्रहों को खोजने में कामयाब हो जाएंगे। और अगर future में कभी युद्ध जैसी स्थिति पैदा होती है और world war जैसे हालत बनते है तो भी आंकड़ों की माने तो पूरी दुनिया खत्म नहीं होगी। क्योंकि कोई भी बड़ी जंग पहले से ही कई देशों के पावरफुल लोग युद्ध होने से पहले अपने आप को महफूज कर लेंगे, और यही बचे लोग इंसानियत को ज़िंदा रख सकते हैं।
तो दोस्तों 2050 ki duniya आपको कैसी लगी है क्या इस पोस्ट में वैज्ञानिकों द्वारा की गई प्रेडिक्शन सही साबित होगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए। दोस्तों हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।
दोस्तों इस विषय में अगर आप हमारी वीडियो देखना चाहते हो तो यह वीडियो देख सकते हैं |
2050 ki duniya – 2050 में हमारी दुनिया कैसी होंगी ।