भारत के सभी बैंक की फुल फॉर्म – Indian Bank Name full form 2024

Indian Bank Name full form

Indian Bank Name full form

भारत के प्रमुख बेंको के पुरे नाम के बारे में इस पोस्ट में हम जानेंगे, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत के प्रमुख बैंक सरकारी तथा निजी Bank के नाम की Full From इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे,कई जगहों पर हमे बैंक के full from की जरूरत पड़ती है ऐसे में यह पोस्ट उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है। 

जो Banking संबंधी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बैंक की मूलभूत बातों तथा भारत के प्रमुख बैंक तथा उनके पूरे नाम अधिक जानकारी में होनी चाहिए । हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत के कुछ प्रमुख बैक के नामों की Full Forms और बैंक की फुल फॉर्म के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं।

Whats is Bank full from?

बैंक एक वित्तीय संस्थान होती है जिसका मुख्य कार्य जनता से जमा स्वीकार करना है और साथ ही खाताधारकों को ऋण की मांग करने पर उनको ऋण उपलब्ध कराता है। अन्य भाषा में बोले तो बैंक एक ऐसा वित्तीय संस्थान होता है।

जो की अपने ग्राहकों के लिए नगद, उधारी तथा विभिन्न प्रकार से पैसो के लेन-देन का प्रबंधन करता है। बैंक के द्वारा उधार देने की प्रक्रिया बैंक के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से की जाती है, या फिर परोक्ष रूप से पूंजी बाजार के माध्यम से की जा सकती हैं। इसके साथ ही बैंक द्वारा निम्न सुविधाएं ग्राहक को दी जाती है जैसे

  • B: Borrowing – उधार देना
  • A: Accepting my application – स्वीकार करना
  • N: the thing is I don’t share with – बातचीत करना
  • K: Keeping the same – अपने पास रखना

 

⇒  Full form of All Indian Banks 

1. SBI BANK – State Bank Of India

2. RBI BANK – Reserve Bank of India

3. ABD BANK – Asian Development Bank

4. IDBI BANK – Industrial Development Bank Of India

5. HDFC BANK – Housing Development and Finance Corporation

6. ICCI BANK – Industrial Credit and Investment Corporation of India

7. PNB BANK – Punjab National Bank

8. BOI BANK – Bank Of India

9. UBI BANK – United Bank of India

10. YES BANK – Youth Enterprise Scheme Bank

11. BMB BANK – Bharatiya Mahila Bank

12. DCB BANK – Development Credit Bank

13. BOB BANK – Bank OF Baroda

14. UOB BANK – Union Bank of India

15. UBI BANK – United Bank of India

16. BOM BANK – Bank of Maharashtra

17. IOB BANK – Indian Overseas Bank

18. OBC BANK – Oriental Bank of Commerce

19. UCO BANK – United Commercial Bank

20. BOR BANK – Bank of Rajasthan

21. CUB BANK – City Union Bank

22. CSB BANK – Catholic Syrian Bank

23. LVB BANK – Lakshmi Vilas Bank

24. SIDBI BANK – Small Industries Development Bank of India

25. IIBI BANK – Industrial Investment Bank of India

26. SIB BANK – South Indian Bank

27. TMB BANK – Tamilnad Mercantile Bank

28. EXIM BANK – Export-Import Bank

29. SIB BANK – South Indian Bank

30. CBI BANK – Central Bank of India

31. NHB BANK – National Housing Bank

32. HSBC BANK – Hong Kong And Shanghai Banking Corporation
33. RMGB –   Rajasthan Marudhara Gramin Bank
दोस्तो आपको हमें इस आर्टिकल में भारत के कुछ प्रमुख बैक के नामों की Full Forms (Indian Bank Name full form) के बारे में बताया है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हो अगर आपको किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप हमे कमेंट कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *